(51) निम्नलिखित शब्दों में किस एक का लिंग परिवर्तन
        हिंदी भाषा में प्रचलित नहीं हैं?
         (A) चाचा
        (B) बहन
        (C) कोयल
        (D)  भैंस
        उत्तर-  (C)
  (52) निम्नलिखित शब्दों में कौन स्त्रीलिंग नहीं हैं?
         (A) रोटी
        (B) पूड़ी
        (C) पानी
        (D)  नदी
        उत्तर-  (C)
  (53) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं हैं?
         (A) सुबह
        (B) दोपहर
        (C) साँझ
        (D)  दिन
        उत्तर-  (D)
  (54) 'ऋषि' की स्त्रीलिंग हैं?
          (A) ऋषिणी
        (B) ऋषिपत्नी
        (C) ऋषिका
        (D)  ऋषी
        उत्तर-  (C)
  (55) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग  हैं?
         (A) उत्साह
        (B) चक्रव्यूह
        (C) मृत्यु
        (D)  संकल्प
        उत्तर- (C)
(56) कौन सा स्त्रीलिंग हैं?
          (A) मित्र
        (B) सूचना
        (C) उपहार
        (D)  अध्याय
        उत्तर- (B)
  (57) पुल्लिंग और स्त्रीलिंग में से कौन सा जोड़ा सही नहीं हैं?
          (A) मोटा-मोटी
        (B) धोबी-धोबिन
        (C) दाता-दानी
        (D)  तेली-तेलिन
        उत्तर- (C)
  (58) निम्नलिखित शब्दों में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए?
          (A) सूची-पत्र
        (B) किताब
        (C) गंगा
        (D)  संसद
        उत्तर- (A)
(59) निम्नलिखित ईकरात शब्दों में एक पुल्लिंग हैं,
          उसे चयनित कीजिए?
        (A) पानी
        (B) नदी
        (C) रोटी
        (D) बकरी
        उत्तर- (A)
  (60) हिन्दी के शब्दों का लिंग-निर्धारण किसके आधार पर होता हैं?
         (A) प्रत्यय
        (B) संज्ञा
        (C) क्रिया
        (D) सर्वनाम
        उत्तर- (C)